उत्तर प्रदेश के हरदोई हैरान करने वाला मामला सामने आया। यहां पत्नी का डेथ सर्टिफिकेट बनवाने गए व्यक्ति से महिला ग्राम पंचायत सचिव ने 2 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। जब व्यक्ति ने रिश्वत नहीं दी तो ग्राम सचिव ने पत्नी की जगह शख्स का ही डेथ सर्टिफिकेट बना दिया।
मामले की शिकायत डीएम के पास पहुंची तो आरोपी महिला ग्राम सचिव पर कार्रवाई की गई। उसे निलंबित कर दिया गया। साथ ही उसके खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है। पीड़ित व्यक्ति को उसकी पत्नी का डेथ सर्टिफिकेट सौंप दिया गया है।