हिमाचल प्रदेश में 11 और 12 जनवरी को मौसम में बदलाव आने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार इन दो दिनों में राज्य के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। इससे प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में ठंड बढ़ने की संभावना है। यातायात पर भी असर पड़ सकता है। मौसम विभाग ने किन्नौर, लाहौल स्पीति, कुल्लू और शिमला के उच्च क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है। इन इलाकों में भारी बर्फबारी हो सकती है, जिससे सड़क मार्गों पर यात्रा में मुश्किलें आ सकती हैं।
वहीं निचले इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। बारिश और बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट आ सकती है और लोगों को सर्दी से बचाव के लिए तैयार रहना होगा। यात्रियों और स्थानीय निवासियों को इन मौसम परिस्थितियों के दौरान सतर्क रहने की सलाह दी गई है। इस दौरान शिमला शहर, मनाली, नारकंडा में भी बर्फबारी होने की संभावना जताई गई है। हालांकि शुक्रवार को प्रदेश में मौसम साफ बना रहा लेकिन मैदानी इलाकों में आगामी 24 घंटे तक शीतलहर और कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।